पंपोर के शहीदों को महबूबा मुफ्ती ने दी श्रद्धांजलि

0
DSP
फाइल फोटो

दक्षिणी कश्मीर के पम्पोर इलाके में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए शहीद जवानों को आज मुख्यमंत्री महबूबा मुप्ती ने श्रद्धांजली दी। इस हमले में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हो गए थे। महबूबा ने इस हमले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह कायराना हरकत राज्य के विकास को रोकने और शांति व्यवस्था को पटरी से उतारने के लिए किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा किया कि “कश्मीर में सीआरपीएफ के शहीद ज़वानों के दिलेरी को सलाम करता हूं। वे लोग पूरी निष्ठा से देश की सेवा करते थे। मुझे उनके जाने का बहुत दुख है। साथ ही शहीद हुए ज़वानों की परिवार की मुझे चिन्ता है। घायल हुए जवानों की जल्द स्वास्थय लाभ की कामना करता हूं”।

हम आपको बता दें कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पंपोर में CRPF के काफिले पर बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में एक अफसर समेत 8 जवान शहीद हो गए थे। जबकि 21 जवान घायल हो गए थे। हालांकि सेना ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को भी मार गिराया था। जबकि 2 आतंकी श्रीनगर की तरफ भाग निकले थे। मारे गए आतंकी पाकिस्तानी हैं। इस हमले की जिम्मेदरी लश्करे तैयबा ने ली है।

इसे भी पढ़िए :  सात साल में सरकार ने मदरसों पर खर्च किए 1,000 करोड़