अमेरिका: ट्रंप ने ओबामा को बताया इस्लामिक स्टेट का संस्थापक

0
अमेरिका

अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि आईएस की स्थापना में ओबामा का हाथ है, मध्यपूर्व से लेकर यूरोपियन शहरों में आईएस का खौफ ओबामा की बदौलत ही है। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को उनके पूरे नाम बराक हुसैन ओबामा से संबोधित किया।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज नई अफगान नीति की करेंगे घोषणा

अंग्रेजी अखबार ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की खबर के मुताबिक फ्लोरिडा में एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आईएस का संस्थापक कोई और नहीं ओबामा ही हैं। रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले अपनी विरोधी हिलेरी क्लिंटन को आईएस का संस्थापक करार दिया था। बुधवार को उन्होंने ये आरोप राष्ट्रपति ओबामा पर मढ़ दिया है। बुधवार को उन्होंने कहा कि हिलेरी क्लिंटन आईएस की सह संस्थापक हैं।

इसे भी पढ़िए :  दक्षिण एशियाई क्षेत्र में पाकिस्तान हमारा खास साझेदार: अमेरिका

राष्ट्रपति ओबामा के धुर विरोधी डोनाल्ड ने उनपर पहले भी कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने ओबामा और हिलेरी द्वार इराक के संबंध में लिए गए फैसलों की भी कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि इनके फैसले से ही आईएस जैसा आतंकी समूह मध्यपूर्व ही नहीं दुनियाभर में पैर पसार रहा है।

इसे भी पढ़िए :  पाक सरकार ने हिन्दू समुदाय की मांगों को किया मंजूर, मंदिर और शमशान के लिए दी जमीन