अभी जिंदा हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर हनीफ मोहम्मद, पाक मीडिया ने दी थी मौत की ख़बर

0
हनीफ मोहम्मद

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हनीफ मोहम्मद गुरुवार को अस्पताल में गंभीर अवस्था में पहुंच गए थे। मीडिया की खबरों के अनुसार हनीफ मोहम्मद की धड़कने छह मिनट तक रुक गई थीं। इस बीच डॉक्टरों ने उन्हें क्लीनिकली अलाइव घोषित कर दिया है। उनके शरीर का कोई भी अंग काम नहीं कर रहा है जबकि धड़कने फिर लौट आई हैं। हालत नाजुक होने के चलते उन्‍हें इस्लामाबाद के आगा खान अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़िए :  फाइनल से पहले ये तस्वीर हो रहा वायरल, इसकी सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे आप

उनके बेटे और टेस्ट खिलाड़ी शोएब मोहम्मद ने पहले जानकारी में बताया था कि उनके पिता की हालत रविवार से बिगड़ गई. हनीफ को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद पिछले महीने के आखिर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शोएब ने कहा, ”फेफड़े के कैंसर के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.”

इसे भी पढ़िए :  घर में ही लगाई लताड़ तो पाकिस्‍तानी मीडिया में ब्‍लैकआउट किए गए राजनाथ

अपने बल्लेबाजी कौशल के कारण लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर 81 साल के हनीफ को 2013 में यह बीमारी हुई थी और वह ऑपरेशन एवं इलाज के लिए लंदन गए थे. वह ठीक होकर लौटे थे, लेकिन शोएब ने कहा कि समय के साथ फैल चुके कैंसर को रोका नहीं जा सका.

इसे भी पढ़िए :  रवि शास्त्री की नज़र में सौरव गांगुली नहीं है अच्छे कप्तान

हनीफ 1954-55 में भारत का दौरा करने वाली पहली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सदस्य थे और देश के लिए उन्होंने 55 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने 1957-58 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रनों की यादगार पारी खेली थी.