रियो ओलंपिक: बैडमिंटन में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी पदक की दौड़ से बाहर

0

भारत के लिए ओलंपिक में मेडल का इंतजार लंबा होता जा रहा है। बैडमिंटन में महिलाओं के डबल्स मुकबाले में ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी पदक की रेस से बाहर हो गई है। ज्वाला/पोनप्पा को जपाना की याका ताकाहाशी/मितासु मत्सुटोमो की जोड़ी ने 21-15, 21-10 से हराया।

इसे भी पढ़िए :  पीसीबी बीसीसीआई के खिलाफ ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद’ में मुकदमा दायर करने की बना रहा योजना