कराची (भाषा): पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज हनीफ मुहम्मद का लंबे समय तक फेफड़ों के कैंसर से जूझने के बाद गुरुवार को निधन हो गया।
हनीफ का आगा खान अस्पताल में इलाज चल रहा था। अस्पताल के प्रवक्ता ने 81 साल की उम्र में इस दिग्गज बल्लेबाज के निधन की पुष्टि की है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सांस से जुड़ी समस्याओं के कारण उन्हें आईसीयू और वेंटीलेटर पर रखा गया था और आज उनका निधन हो गया।’’ इससे पहले भी हनीफ की दिल की धड़कन आज लगभग छह मिनट के लिए रूक गयी थी और डाक्टरों ने उन्हें ‘क्लीनिकल तौर पर मृत’ घोषित कर दिया था लेकिन बाद में बाद डाक्टरों को उनकी धड़कन वापस लाने में सफलता मिल गयी।
इससे पहले हनीफ के बेटे शोएब मुहम्मद ने अस्पताल से कई टेलीविजन चैनलों को बताया कि उनके पिता का निधन हो गया है लेकिन कुछ ही मिनटों बाद उन्होंने फिर से घोषणा की कि उनका निधन नहीं हुआ और वह जीवित हैं।
शोएब ने कहा, ‘‘उनके दिल की धड़कन छह मिनट के लिए रूक गयी थी लेकिन डाक्टर उनकी दिल की धड़कन वापस लाने में सफल रहे।’’ लेकिन कुछ घंटों बाद शोएब ने फिर पुष्टि की कि उनके पिता का निधन हो गया है।