सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना शाहरुख का ‘टैटू’

0

दिल्ली। हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान मुंबई में एक स्टूडियो से जब बाहर निकलकर कैमरे को पोज दे रहे थे, तो वहां मौजूद लोगों की नजर शाहरुख के सीने पर छपे टैटू पर पड़ी। तब से लोग ये जानने को बेताब हैं कि क्या उनका यह टैटू हमेशा के लिए है! हालांकि, लोगों ने उस टैटू का दीदार करने की काफी कोशिश की, लेकिन टी-शर्ट से छुपे होने की वजह से वो साफ देख नहीं सके। वैसे शाहरुख को पर्सनल लाइफ में कभी टैटू बनवाने के शौक नहीं रहा, मगर फिल्मों के लिए वो टैटू बनवाते रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख ने यह टैटू इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड पर बनवाई है।

इसे भी पढ़िए :  पहली बार सामने आई तुषार कपूर संग बेटे की तस्वीरें