हरियाणा: अब असली गौरक्षकों को मिलेगा आई कार्ड

0
फाइल फोटो।

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अह्वान के बाद फर्जी गौ रक्षकों पर शिंकजा कसने के लिए हरियाणा सरकार ने कमर कस ली है। हरियाणा सरकार की तरफ से अब असली गौ रक्षकों को पुलिस जांच के बाद आई कार्ड जारी किए जाएंगे, ताकि जो फर्जी गौ रक्षक हैं उन पर शिकंजा कसा जा सके। हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां गौ रक्षकों को आई कार्ड जारी किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  नेपाल भागने की फिराक में हनीप्रीत, जगह- जगह लगाए गए पोस्टर

हरियाणा गौ कमीशन के चैयरमैन बाणी राम मंगला ने कहा कि उनकी तरफ से राज्य में गौरक्षक दलों की सूची मांगी गई है, ताकि गौरक्षकों के नाम पर गोरखधंधा करने वालो पर लगाम कसा जा सके। साथ ही गुडगांव में जल्द ही टोल फ्री नंबर स्थापित किया जाएगा, जहां पर गौ तस्करी, फर्जी गौ रक्षक की सूचना कोई भी व्यक्ति पुलिस को दे सकता है।

इसे भी पढ़िए :  SYL मामले में पंजाब सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

इस मामले पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार गौ की रक्षा करने के लिए तत्पर है। यही वजह है कि गौ मांस पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार द्वारा कानून लाया गया है, अगर किसी को ऐसा करना है तो वो हरियाणा से बाहर जाकर कर सकता है।

हरियाणा गौ कमीशन के चैयरमैन बाणी राम मंगला का कहना है कि उनकी तरफ से गौ तस्करों पर शिंकजा कसने के लिए पुलिस द्वारा जांच की जाएगी, ताकि फर्जी गौरक्षकों को पकड़ा जा सके। गौर हो कि हाल ही में पीएम मोदी ने सभी राज्य सरकारों से फर्जी गौरक्षकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके बाद राज्य सरकारें सक्रिय हो गई हैं।

इसे भी पढ़िए :  जब सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने होटल पहुंची पुलिस, तो लड़कियां की हालत देखकर रह गई हैरान