विधानसभा में गूंज उठी ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ की आवाज़

0

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर की धरती पर अक्सर भारत विरोधी नारे लगते रहते हैं। लेकिन शनिवार को यहां कुछ और ही मंजर देखने को मिला। 25 जून शनिवार की शाम जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ की बस पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 8 जवान शहीद हो गए और 24 अन्य घायल हो गए थे। जिसकों लेकर आज जम्मू कश्मीर विधान सभा में बीजेपी विधायकों ने अपना विरोध जाहिर करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। जवानों पर हुए हमले की देशभर में निंदा हो रही है। ऐसे में बीजेपी विधायकों ने पाकिस्तान के खिलाफ एक स्वर में नारे लगाकर समाझा दिया कि वो पाक की किसी भी नापाक हरकत को हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  सात सैनिकों की मौत से बौखलाए नवाज शरीफ, कहा- हमारे संयम को कमजोरी न समझे भारत