रियो ओलंपिक: सेमीफाइनल में हारी सानिया-बोपन्ना की जोड़ी, कांस्य की उम्मीद बरकरार

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। रिओ ओलंपिक में टेनिस के मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में शनिवार(13 अगस्त) को खेलने उतरी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत के गोल्ड या सिल्वर मेडल जीतने की उम्मीद समाप्त हो गई है।

सानिया-बोपन्ना को अमेरिका की वीनस विलियम्स और रवि राम की जोड़ी ने तीन सेटों में 6-2,2-6,3-10 से करारी शिकस्त दी। हालांकि इस हार के बाद भी भारतीय जोड़ी के लिए कांस्य पदक की उम्मीद बाकी है। आज (14 अगस्त) भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे यह जोड़ी कांस्य पदक के मुकाबले के लिए उतरेगी।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: सेमीफाइनल में पहुंची सानिया-बोपन्ना की जोड़ी, पदक की उम्मीद बढ़ी

सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने पहला सेट आसानी से जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में अमरीकी जोड़ी ने जबरदस्त पलटवार करते हुए 6-2 से जीत हासिल की। सुपर टाइब्रेकर में भारतीय जोड़ी ने एक के बाद एक कई गलतियां की और आसान शॉट्स को नेट में कई दफा उलझाया।

इसे भी पढ़िए :  सानिया मिर्ज़ा ने लगातार दूसरी बार जीता ब्रिसबेन इंटरनेशनल का ख़िताब

इन गलतियों की वजह से उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा और अमरीकी जोड़ी ने 10-3 से टाइब्रेकर में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। आपको बता दे कि इससे पहले 1996 के अटलांटा ओलिंपिक में टेनिस की पुरुष सिंगल्स स्पर्धा में लिएंडर पेस ने देश को पहली बार पदक दिलाया था।

इसे भी पढ़िए :  मेडल जीतना ही जिंदगी में सब कुछ नहीं: अमिताभ बच्चन