सोनिया गांधी को एक-दो दिन में अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और उन्हें एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। यह जानकारी सर गंगा राम अस्पताल ने दी जहां उनका इलाज चल रहा है।

इस अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के चेयरमैन डी.एस. राणा ने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और उन्हें बुखार नहीं है। उन्हें एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की संभावना है।

इसे भी पढ़िए :  EXCLUSIVE: माल्या के बाद...देश के दूसरे सबसे बड़े भगोड़े पर कोबरापोस्ट और टाइम्स नाउ का बड़ा खुलासा

गौर हो कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक रोड-शो के दौरान 69 वर्षीय सोनिया गांधी बीमार पड़ गईं और पिछले 11 दिनों से उनका इस निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीन अगस्त को उनकी बाएं कंधे की सर्जरी की गई थी और डॉक्टरों ने कहा कि वह चोट से लगभग उबर चुकी हैं।

इसे भी पढ़िए :  मायावती ने आखिर बता ही दिया... क्यों एक-एक शब्द पढ़कर देती हैं भाषण, आप भी पढ़िए

वाराणसी से दो अगस्त को मध्यरात्रि वापस आने के बाद गांधी को आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हास्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां से उन्हें सर गंगा राम अस्पताल ले जाया गया।

इसे भी पढ़िए :  राज्यसभा में बुधवार को जीएसटी बिल पर चर्चा