पिता ने बढाया दीपा का हौसला, कहा- टोक्यो ओलंपिक में और बेहतर प्रदर्शन करेगी

0
जिम्नास्ट दीपा
फोटो: साभार

नई दिल्ली। भले ही रियो ओलंपिक-2016 में दीपा करमाकर जिम्नास्टिक में पदक से चूक गई हो, लेकिन दीपा के पिता दुलाल करमाकर को उन पर गर्व है। दुलाल करमाकर ने कहा कि उन्हें दीपा पर बहुत गर्व है, और वह 2020, टोक्यो ओलंपिक में बेहतर और इससे मजबूत प्रदर्शन करेगी।

इसे भी पढ़िए :  इरफ़ान पठान को ट्विटर पर बेटे का नाम दाऊद-याकूब न रखने की मिली सलाह तो उन्‍होंने दिया यह जवाब...

दुलाल ने कहा कि मैं उसकी उपलब्धियों पर काफी गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं बिलकुल भी दुखी नहीं हूं। यह उसका पहला ओलंपिक था। अगली बार जब जापान में ओलंपिक होगा तो वह इससे बेहतर प्रदर्शन करेगी और देश के लिये पदक लाएगी। बता दें कि, दीपा करमाकर फाइनल में मामूली अंतर से मेडल जीतने से चूक गईं। उनका औसत स्कोर 15.066 रहा और वे दीपा इस स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं।

इसे भी पढ़िए :  कप्तानी छोड़ने के पीछे धोनी ने बताई ये वजह, कपिल देव ने भी 'माही' के फैसले को किया सैल्यूट