स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आसमान से जमीन तक अभूतपूर्व सुरक्षा घेरा

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। दिल्ली में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए देश में आतंकवादी घटना के हाई अलर्ट के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ऐतिहासिक लाल किला के आसपास के इलाकों में आसमान से लेकर जमीन तक अभूतपूर्व सुरक्षा घेरा लगाया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पैनी नजर रखी जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  केरल: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ संबंधों के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, लाल किले एवं इसके इर्द-गिर्द सुरक्षा चाक-चौबंद सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस के 5,000 कर्मियों सहित हजारों सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। राजपथ के आसपास भी बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जहां सात दिन तक चलने वाला सांस्कृतिक महोत्सव ‘भारत पर्व’ चल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  अंतरराज्‍यीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचीं ममता बनर्जी, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

दिल्ली में भीड़-भाड़ वाली जगहों, धार्मिक स्थानों और सरकारी प्रतिष्ठानों पर आतंकवादियों द्वारा हमला करने की संभावना की खुफिया सूचनाओं के आधार पर विभिन्न स्थानों के आसपास लगभग 40,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

आपको बता दे कि दिल्ली पुलिस ने पहले से ही समूचे शहर में 10 अक्टूबर तक हवाई गतिविधियों पर रोक लगा रखी है, जिनमें पैराग्लाडिंग, यूएवी उड़ान एवं हॉट एयर बैलून शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस लाल किला के आस पास मौजूद इलाकों में सर्वेक्षण कर रही है और उन्होंने वहां रह रहे 9,000 से अधिक लोगों की विस्तृत जानकारी एकत्रित की है।

इसे भी पढ़िए :  बिना बैंक या ATM गए, खाते की मिलेगी पूरी जानकारी, पढ़िए खबर