लाल किले से सीधे अहमदाबाद पहुंचे मोदी, रो पड़े- देखिए वीडियो

0
मोदी
फाइल फोटो

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किला से भाषण देकर सीधे अहमदाबाद पहुंचे। मोदी बोचासणवासी अक्षरपुरुषोत्तम संस्थान (BAPS) के प्रमुख स्वामी महाराज के अंतिम दर्शन के लिए यहां पहुंचे। इस दौरान स्वामी को श्रद्धांजलि देने के बाद मोदी लगभग रो ही पड़े और बमुश्किल खुद को संभाला। 95 वर्षीय स्वामी महाराज का देहावसान 13 अगस्त को हुआ था। वह करीब 1 साल से बीमार चल रहे थे। 17 अगस्त को सारंगपुर में उनका अंतिम संस्कार होगा। उनके अंतिम दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यहां करीब 25 लाख लोगों के जुटने की संभावना है।

इसे भी पढ़िए :  बड़ाई करते करते राहुल पर तंज कस गईं शीला, कहा - अभी मैच्योर नहीं हुए हैं राहुल

इस दौरान स्वामी के सम्मान में भाषण के दौरान मोदी भावुक हो उठे। स्वामी को श्रद्धांजलि देने के बाद मोदी भाषण देने आए और उनका गला भर आया। बमुश्किल ही वह खुद को रोक सके। कुछ पलों तक मोदी आंख बंद कर आंसू निकलने से रोकते रहे। कुछ देर तक वह ठहरे रहे और बड़ी मुश्किल से कुछ बोल पाए।

शनिवार को ही मोदी ने स्वामी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया था। मोदी ने कहा था कि स्वामी महाराज मेरे मेंटर थे। मैं उनसे मुलाकात के पलों को कभी भूल नहीं पाऊंगा।

बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के आध्यात्मिक गुरू, प्रमुख स्वामी का 13 अगस्त को बोटाड जिले के सारंगपुर में निधन हो गया था। वृद्धावस्था से जुड़ी समस्याओं के चलते कुछ समय से बीमार स्वामी ने आज शाम छह बजे अंतिम सांस ली। उनका सारंगपुर मंदिर में इलाज चल रहा था।

इसे भी पढ़िए :  जूनियर मंत्रियों को ज्यादा पावर देंगे पीएम मोदी