विद्या बालन की ‘कहानी 2’ में ये किरदार निभाएंगे तोता राय

0
विद्या बालन

विद्या बालन की ‘कहानी 2’ की तैयारी जोरों पर है। इस बीच फिल्मकार सुजॉय घोष की लघु फिल्म ‘अहिल्या’ में अभिनय करने वाले तोता राय चौधरी ने अपनी आगामी फिल्म ‘कहानी 2’ को रहस्य रोमांच से भरपूर फिल्म करार दिया है जिसमें वह एक रहस्मयी किरदार में दिखेंगे। ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म ‘चोखेर बाली’ में अपनी भूमिका के लिए तारीफ बटोर चुके अभिनेता ने उत्तरी बंगाल में ‘कहानी 2’ की शूटिंग पूरी की है। चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘फिल्म में मेरा किरदार रहस्य से भरा हुआ है।’’ अभिनेता ने  इसके बारे में और जानकारी देने से इनकार कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  'डैडी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, अर्जुन रामपाल ने निभाया है डॉन अरुण गवली का किरदार

उन्होंने बताया, ‘‘कुल मिलाकर मैं इतना ही कह सकता हूं कि यह एक बेहद खूबसूरत और प्यारा किरदार है और सुजॉय जिस तरह अपने किरदारों को गढ़ते हैं और उनमें संवेदनशीलता का पुट देते हैं, वह रितुपर्णो घोष की याद दिलाता है और अपने कलात्मक कार्य को जैसे वह विस्तार देते हैं, मुझे वह भी रितुपर्णो की याद ताजा कराती है।’’ चौधरी ने कहा कि मौजूदा वक्त में सुजॉय जैसे बॉलीवुड निर्देशक किसी किरदार को बड़ा या छोटा बनाकर नहीं दर्शाते, बल्कि कहानी कहने के क्रम में ही उनकी उपयुक्तता के हिसाब से इन किरदारों को पिरोते हैं। बहरहाल, चौधरी ने बताया कि ‘अहिल्या’ में निभाए उनके किरदार के कारण उनके लिए ‘कहानी 2’ के के रास्ते नहीं खुले, बल्कि ऑडिशन जैसी आम प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही सुजॉय ने उनका चयन किया था।

इसे भी पढ़िए :  टाइम पर रिलीज होगी 'कहानी-2': डायरेक्टर सुजॉय घोष ने कहा नोटबंदी का नहीं पड़ेगा असर