देखिए क्या हुआ जब लालू बने मदारी?

0

पटना। अपने अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाले इरफान खान अपने आनेवाली फिल्म मदारी के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच लंबी बातचीत भी हुई। इरफान ने लालू यादव से कई सवाल भी किए।

इसे भी पढ़िए :  दीपिका पादुकोण के पति बनेंगे शाहिद

फिल्म अभिनेता इरफान खान के साथ हुई बातचीत के विषय में लालू ने पत्रकारों से कहा कि वे अपने जीवन पर बनने वाले फिल्म का कलाकार खुद होंगे। अपने अंदाज में लालू ने कहा, ‘हमसे बड़ा कलाकार कौन होगा? लेकिन आप लोग हीरोइन का नाम मत पूछना?’ दरअसल इरफान ने लालू प्रसाद से पूछा था कि आपके जीवन पर अगर फिल्म बनेगा तो किसे हीरो बनाना पसंद करेंगे? इसपर उन्होंने ये जवाब दिया।

इसे भी पढ़िए :  विधायकों संग लालू कर रहे बड़ी बैठक, तेजस्वी के साथ खड़ी हुई पार्टी

लालू ने इरफान खान की जमकर तारीफ की। इरफान को देश का बड़ा कलाकार बताते हुए उन्होंने कहा कि यह अच्छी फिल्म बनाते हैं। हमलोग भी इनकी फिल्म देखते हैं। इधर, इरफान इस मौके पर डमरू बजाते हुए कहा कि यह मदारी डमरू है। लालू प्रसाद ने भी डमरू बजाकर उन्हें संतुष्ट किया है।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व IAS के बेटों पर लगा नाबालिग के साथ रेप का आरोप

इरफान की फिल्म ‘मदारी’ 22 जुलाई को रिलीज होने वाली है।