आतंकवाद से मुकाबले में भारत को भूमिका निभानी है: असद

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद ने कहा है कि एक बढ़ती हुई ताकत के तौर पर भारत को आतंकवाद की चुनौती का मुकाबला करने में भूमिका निभानी है। असद ने विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर के साथ मुलाकात में यह बात कही। अकबर ने अपनी सीरिया यात्रा के दौरान असद से मुलाकात की।

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिकी-चीन के रिश्तों को बेहतर बनाना मेरी प्राथमिकता

सूत्रों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच सुरक्षा संवादों को उन्नत किए जाने को लेकर सहमति हुई है। हालांकि उन्होंने उस स्तर का जिक्र नहीं किया, जहां तक सुरक्षा संवाद उन्नत हो चुके हैं। सूत्रों ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान असद ने सीरिया में अशांति पर भारत के उद्देश्यात्मक रूख का स्वागत किया और दोनों नेताओं ने स्वीकार किया कि आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है।

इसे भी पढ़िए :  जानिए ट्रंप की रैली में मुस्लिम महिला के साथ क्या हुआ

असद ने कहा कि आतंकवाद की चुनौती का मुकाबला करने में भारत की एक भूमिका है। इस मुलाकात में अकबर ने कहा कि सीरिया में तबाही के दौर को पुननिर्माण के दौर में जाने का रास्ता प्रशस्त किया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  सीरिया के उत्तरी क्षेत्र में सेना और विद्रोहियों के बीच जबरदस्त लड़ाई, दर्जनों विद्रोही मारे गए