भारतीय विमानन कंपनियों का पाकिस्तान के ऊपर से उड़ान भरने से इनकार

0
एविएशन कंपनियों

पाकिस्तान से गुज़रने वाले विमानो ने केंद्र सरकार से दरख्वास्त की है कि उन्हें खाड़ी देशों के लिए उड़ान रूट में बदलाव की अनुमति दी जाए। एविएशन कंपनियों का कहना है कि वे पाकिस्तान के आसमान का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं। कंपनियों ने मांग की है कि उन्हें खाड़ी देशों के लिए पश्च‍िमी भारत खास तौर पर अहमदाबाद से उड़ान भरने और अरब सागर से ऊपर रूट बनाने दिया जाए।

विमानन कंपनियों का कहना है कि पाकिस्तान का रास्ता लंबा व आड़ा टेड़ा है। इसके अलावा भारत-पाक संबंधों के बिगड़ने की वजह से कंपनियों को सुरक्षा की भी चिंता है। पाकिस्तान के रूट से एयर इंडिया, जेट एयरवेज, इंडिगो और स्पाइसेजट जैसी कंपनियां खाड़ी देशों के लिए उड़ानों का संचालन करती हैं।

इसे भी पढ़िए :  'फेल न करने की नीति' पर सरकार लाएगी विधेयक

अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को एक एयरलाइन कंपनी के अधिकारी ने बताया, ‘बीते कुछ दिनों में भारत ने पाकिस्तान के कुछ नॉन-शेड्यूल्ड एयरक्राफ्ट्स को वापस लौटने को कहा था। ऐसे में पाकिस्तान भी ऐसी ही कार्रवाई कर सकता है। विमानन कंपनियों की ओर से पाकिस्तान को रूट से हटाने की मांग की सबसे बड़ी वजह यही है, जबकि इसके अलावा कुछ आर्थिक कारण भी हैं।’

इसे भी पढ़िए :  ‘भारत को विश्व शक्ति बनाना मोदी सरकार का लक्ष्य’

विमानन कंपनी स्पाइसजेट का कहना है कि उसे एयरफोर्स और नेवी की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले रूट पर उड़ानों के संचालन की मंजूरी दी जाए। कंपनी ने विमानों के लिए अहमदाबाद से सीधे खाड़ी देशों के लिए उड़ान की मंजूरी देने की मांग की है। स्पाइसजेट की ओर से इस मांग के संबंध में डिफेंस और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री को एक प्रजेंटेशन भी दिया गया है।

स्पाइसजेट ने बताया, ‘पाकिस्तान को रूट से हटाने पर ईंधन बचेगा। इसके अलावा कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।’ कंपनी का कहना है कि यदि उसे अहमदाबाद-दुबई रूट पर सीधे अरब सागर के ऊपर से उड़ान भरने की अनुमति दी जाए तो एक उड़ान पर एक लाख रुपये की बचत होगी।  हालांकी रक्षा मंत्रालय ने अब तक ऐसे किसी प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है, क्योंकि इस रूट में कई संवेदनशील इलाके भी हैं। उड्डयन मंत्रालय से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘विमानन कंपनियों की ओर से हमें बहुत से अनुरोध मिले हैं। कंपनियां एयरस्पेस का फ्लेक्सी यूज चाहती हैं। इस मामले में काफी प्रगति हो चुकी है और अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।’

इसे भी पढ़िए :  नमामि गंगे कार्यक्रम की शुरूआत, 300 परियोजनाएं शुरू करेगी केन्द्र सरकार