कमाई के मामले में अक्षय ने सलमान, आमिर और शाहरुख को छोड़ा काफी पीछे!

0
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार बॉलीवुड के पहले ऐसे सुपरस्टार बन गए हैं जिनकी फिल्मों ने 3000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। इस तरह से 3,000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाले अक्षय पहले बॉलीवुड स्टार हैं। रूस्तम की ताबड़तोड़ कमाई के बाद ही खिलाड़ी कुमार ने बॉक्स आफिस का यह बड़ा रिकोर्ड अपने नाम शामिल कर लिया। अक्षय के अलावा यह धमाकेदार कारनामा अभी तक कोई बॉलीवुड कलाकार नहीं कर पाया है। आपको बता दें कि अक्षय ने अपने 25 साल के करियर में 108 फिल्मों में काम किया है जिसकी नेट बॉक्स ऑफिस कमाई 3,010 करोड़ है।

इसे भी पढ़िए :  प्राची देसाई ने अजहरुद्दीन के सिर मढ़ा फिल्म अजहर के फ्लॉप होने का इल्जाम

सूत्रो की खबर के मुताबिक खिलाड़ी कुमार इस मुकाम को हासिल करने वाले पहले बॉलीवुड स्टार हैं. अगर औसत निकाला जाए तो अक्षय कुमार की हर फिल्म 27.87 करोड़ की कमाई करती है. उनसे बस थोड़े ही पीछे मेगास्टार सलमान खान हैं।

सलमान खान ने अभी तक कुल 71 फिल्मों में काम किया है जिसकी नेट बॉक्स ऑफिस कमाई 2,928 करोड़ है। सलमान की प्रत्येक फिल्म औसतन 41.23 करोड़ की कमाई करती है जो अक्षय कुमार, शाहरुख खान और आमिर खान से ज्यादा है। उम्मीद की जा रही है कि सलमान अपनी आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट के जरिए अक्षय कुमार को पीछे छोड़ देंगे।

इसे भी पढ़िए :  अजय देवगन के बाद अब बॉलिवुड के इन सितारों पर बरसे कमाल खान

वहीं सुपरस्टार शाहरुख खान ने अभी तक कुल 57 फिल्मों में काम किया है। इन 57 फिल्मों के जरिए शाहरुख ने 2,100 करोड़ की नेट बॉक्स ऑफिस कमाई की है। किंग खान की प्रत्येक फिल्म औसतन 36.84 करोड़ का कारोबार करती है।

इसे भी पढ़िए :  बाहुबली से ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये सवाल... 'बाहुबली हिंदू है या मुस्लिम ?'

बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्सनिस्ट’ आमिर खान ने अभी तक सिर्फ 39 फिल्मों में काम किया है और कुल 1,497 करोड़ की नेट बॉक्स ऑफिस कमाई की है। अगर आमिर की फिल्मों का औसत निकाला जाए तो उनकी हर फिल्म औसतन 38.40 करोड़ की कमाई करती है।