विश्व स्तर पर पाकिस्तान एक बार फिर से बेनकाब हो गया है।पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी को लेकर भारत के सतत रुख को उस वक्त संयुक्त राष्ट्र का वस्तुत: समर्थन मिल गया जब इस विश्व निकाय ने भारत के इस पड़ोसी देश में अंडरवर्ल्ड डॉन के छह पतों की स्पष्ट रूप से पुष्टि की। संयुक्त राष्ट्र की आईएसआईएल व अलकायदा प्रतिबंध समिति की सूची में दाऊद के कई पासपोर्टों के बारे में सूचना शामिल है। इन पासपोर्टों में पाकिस्तान में जारी पासपोर्ट भी हैं। भारत ने अपनी ओर से सौंपे गए डोजियर में नौ पतों का उल्लेख किया है जो 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद से संबंधित हैं।
इसे भी पढ़िए-ये हैं कश्मीर का ‘जेम्स बॉन्ड’, मरवाए 200 से ज्यादा आतंकी
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की समिति ने सोमवार को दाऊद से संबंधित अपनी सूची में संशोधन किया। भारत की ओर से दिए गए छह पतों में संशोधन नहीं हुआ, हालांकि तीन पतों को हटाया गया है। सूची में से जो पते हटाए जा रहे हैं, उनमें से एक पता संयुक्त राष्ट्र में इस्लामाबाद की दूत मलीहा लोधी के आवास का है। उसने कहा कि ’22 अगस्त, 2016 को सुरक्षा परिषद की समिति ने प्रस्तावों- 1267 (1999), 1989 (2011) और 2253 (2015) पर कदम उठाते हुए आईएसआईएल एवं अलकायदा प्रतिबंध सूची में दाऊद को लेकर संशोधन किए। इस सूची में शामिल व्यक्तियों एवं इकाइयों की संपत्तियों, यात्राओं और शस्त्र संबंधी रोक होती है। समिति ने सूची में शामिल दाऊद के पतों- ‘कराची (व्हाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के निकट, क्लिफटन)’, ‘मकान संख्या 37, 30 स्ट्रीट- डिफेंस, हाउसिंग अथॉरिटी, कराची’ और ‘पैलेशियल बंग्लो (नूराबाद, कराची)’- में संशोधन नहीं किया है।
इसे भी पढ़िए- खबर जिसका 70 साल से इंतज़ार था – अब पाक अधिकृत कश्मीर में चुनाव कराएंगे मोदी
भारत की ओर से उपलब्ध करवाए गए छह अन्य पतों को संशोधित नहीं किया गया है। भारत ने एक डोजियर में इन नौ पतों का उल्लेख करते हुए कहा था कि दाऊद इन स्थानों पर अक्सर आता है। इस संशोधन के बारे में पूछे जाने पर भारत के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया कि सूचीबद्ध जानकारी में दाऊद का एक पता गलत था। यह पता ‘राजदूत मलीहा लोधी का था, दाऊद का नहीं।’ समिति की सूची में उसके विभिन्न पासपोर्टों की जानकारी भी दर्ज है। इनमें वे पासपोर्ट भी हैं, जो पाकिस्तान में जारी किए गए।
इसे भी पढ़िए- करोड़पति मोदी के पास कितनी दौलत है जानिए
समिति की सूची के अनुसार दाऊद को 18 अगस्त 1985 को एक पासपोर्ट (ए717288) दुबई में जारी किया गया। एक पासपोर्ट (जी 866537) रावलपिंडी में 12 अगस्त 1991 में जारी किया गया। इसमें इन दो पासपोर्टों के ‘गलत इस्तेमाल’ का जिक्र किया गया। दाऊद को जुलाई 1996 में कराची में पासपोर्ट संख्या सी-267185 और जुलाई 2001 में रावलपिंडी में भी पासपोर्ट संख्या एच-123259 जारी की गई। भारत की ओर से पिछले साल अगस्त में तैयार किए गए डोजियर में पाकिस्तान में दाऊद के नौ पते शामिल किए गए थे।
इसे भी पढ़िए-सेना के हाथ आया पैलेट से भी ज्यादा खतरनाक हथियार-अब पत्थरबाजों की खैर नहीं