पूर्व सेना प्रमुख कयानी के बेटे के बदले पाकिस्तान ने छोड़े थे अलकायदा के दो आतंकवादी?

0
अलकायदा

पाकिस्तान ने पूर्व सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी के अपहृत बेटे के बदले में पाकिस्तान ने खूंखार आतंकी अलकायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी की दो बेटियों और एक महिला को छोड़ा गया था। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा करते हुए पाकिस्तान में आतंकी संगठन की पहुंच पर रोशनी डाली गई है। अलकायदा से संबंधित पत्रिका अल मस्रा के 20वें संस्करण पर आधारित फाउंडेशन फॉर डिफेंस ऑफ डेमोक्रेसिज की एक परियोजना ‘द लॉन्ग वार जर्नल’ ने कहा कि कैदियों की अदलाबदली एक हफ्ते पहले हुई।

इसे भी पढ़िए :  LoC पर दिखे आतंकी, खुफिया एजेंसियां हुईं सतर्क

इस खबर की अभी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है, क्येांकि कयानी के बेटे को अगवा किए जाने की कोई रिपोर्ट नहीं हैं, जिनका रिपोर्ट में नाम नहीं है। रिपोर्ट कहती है कि अगर जिहादी संगठन सिर्फ शेखी बघार रहा है तो इस पर ध्यान देने जरूरत नहीं है। यदि अलकायदा ने कयानी के बेटे को अगवा किया था और पाकिस्तानी सरकार को मजबूर किया तो यह जवाहिरी के लोगों की पाकिस्तान में अंदर तक परेशान करने वाली पहुंच का संकेत देता है।

इसे भी पढ़िए :  शिमला समझौता एक बहुत बड़ी गलती थी: शाहबाज़ शरीफ

रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि पूर्व पाकिस्तानी सेना प्रमुख कयानी पाकिस्तानी सेना और खुफिया प्रतिष्ठान की सबसे ताकतवार शख्सियतों में से एक हैं। जिन्होंने अलकायदा से संबंधित तालिबान सहित जिहादियों को लंबे अरसे तक प्रायोजित किया। इसमें कहा गया है कि अल मस्रा पत्रिका ने पहले पन्ने पर लिखा है, ‘पाकिस्तानी सैन्य कमांडर के बेटे की वजह से हुई रिहाई’।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के दो लाख सैनिक करेंगे जनगणना