दो बच्चों की मां है बोल्ट के साथ रात बिताने वाली लड़की

0
बोल्ट

उसैन बोल्ट के साथ इंटीमेट फोटोज में नजर आई लड़की दरअसल ब्राजील के बदनाम ड्रग डीलर ‘डीना टेरर’ की विधवा जेडी द्युआर्ते है। उसैन ने अपनी 30th बर्थडे पार्टी पर इस लड़की के साथ जमकर डांस किया। उसैन के साथ उसकी इंटीमेट फोटोज वायरल हो रही हैं। जेडी ने जब ये फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं तो बवाल मच गया।

इसे भी पढ़िए :  नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा आज से भारत दौरे पर

इसे भी पढ़िए- बोल्ट ने सेक्स करके मनाया जीत का जश्न ! देखिए तस्वीरें

बोल्ट
जेडी अभी महज 20 साल की है और खुद को स्टूडेंट बताती है। इन फोटोज पर उसने कहा कि उसके और बोल्ट के बीच जो भी हुआ वो काफी नॉर्मल था। उसे कभी भी ये महसूस नहीं हुआ कि वो किसी फेमस एथलीट के साथ है।

इसे भी पढ़िए :  औरतों पर अभद्र टिप्पणी मामला: ट्रंप की पत्नी ने कहा- 'गंदी बातों के लिए शो के होस्ट ने उकसाया'

इसे भी पढ़िए- 65 लाख के सोने के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, देखिए कहां छिपाया था सोना

इसके बदनाम ड्रग डीलर डगलस डोनाटो पेरिएरा (डीना टेरर) से दो बच्चे भी हैं।डीना नॉर्थ रियो का सबसे खूंखार ड्रग डीलर था। उस पर कई हत्याओं का भी आरोप था। पुलिस को 10 खतरनाक क्राइम में उसकी तलाश थी। उसने 2014 में दो टीनएजर लड़कियों को टॉर्चर कर मार दिया था। इस साल मार्च में पुलिस को उसकी खबर लगी और उसे मार दिया गया।  उसके मरने के बाद जेडी ने फेसबुक पर लिखा था, “जैसा कि मैं हमेशा चाहती थी मैं अपने लव के साथ रहूंगी।”
इसे भी पढ़िए-हरियाणा का ये लड़का बोल्ट से भी तेज दौड़ता है, तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड !

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप के मुस्लिम विरोधी बयान का होगा विरोध, प्रमिला जयपाल