सर्जिकल स्ट्राइक के शिकार होंगे पाक आर्मी चीफ राहिल शरीफ!

0
राहिल शरीफ
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत की ओर से पीओेके में की गई सर्जिकल अटैक का गाज पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहिल शरीफ पर गिरना तय माना जा रहा है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ तमाम दबावों के बावजूद उऩ्हें एक्सटेंशन नहीं देंगे। राहिल नवंबर में रिटायर हो जाएंगे।

दो महीने पहले पाकिस्तान के लिए कश्मीर में सब कुछ अच्छा चल रहा था। वहां हो रहे विरोध प्रदर्शनों से पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे को ग्लोबल लेवल पर उठाने का मौका मिल रहा था। इसी मुद्दे को उठाने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ जब न्यू यॉर्क जा रहे थे, तभी उड़ी में अटैक हुआ। इसके बाद अखबारों की सुर्खियों में कश्मीर का मुद्दा गायब हो गया और जंग की अटकलें लगने लगीं। सुरक्षा जानकार इसे महज संयोग नहीं मानते।

इसे भी पढ़िए :  हाफिज सईद को संरक्षण देने पर घर में ही घिरे नवाज शरीफ, पार्टी सांसद ने पूछे सवाल

उनका मानना है कि कश्मीर का मुद्दा ग्लोबल लेवल पर जितना ज्यादा उछलता, घरेलू राजनीति में नवाज शरीफ को उसका उतना ही फायदा मिलता। लेकिन पाकिस्तान में शासन चलाने में दखल रखने वाली सेना का क्या होता। असल में पाकिस्तानी आर्मी के चीफ राहिल शरीफ 29 नवंबर को रिटायर होने जा रहे हैं और उनके एक्सटेंशन का सवाल गर्म है। नवाज नहीं चाहते कि उन्हें एक्सटेंशन मिले। हाल में लंदन में उनसे किसी पत्रकार ने इस बारे में सवाल पूछ लिया तो वह चुप्पी साध गए।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर घाटी में घुसने की फिराक में 150 आतंकी, अलर्ट पर सेना
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse