सुप्रीम कोर्ट के जज सिर्फ़ काम नहीं करते हैं, बल्कि दिल खोल कर घूमते भी हैं। अपने जजों को घुमाने के लिए और उनके हवाई टिकट के लिए सुप्रीम कोर्ट दिल खोल कर खर्च भी करता है।एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने जजों और उनकी पत्नियों को घुमाने के लिए 141 करोड़ रुपये खर्च कर डाले हैं। ये सारी जानकारी एडवोकेट गौरव अग्रवाल के आरटीआई के जवाब से मिली है। अप्रैल 2013 से मार्च 2016 तक सुप्रीम कोर्ट ने अपने जजों और उनकी पत्नियों को घुमाने के लिए कितनी रकम खर्च की है, ये आंकड़ा आपको हैरान कर देगा।
मार्च 2016 तक जस्टिस एके सिकरी ने अपनी पत्नी के साथ सात विदेशी दौरे किए। घूमने के लिए सिकरी और उनकी पत्नी एम्स्टर्डम, नीदरलैंड, लंदन, दुबई, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और ब्रसेल गए थे। इनके टिकट का कुल खर्च 37.91 लाख रुपये था जिसे सुप्रीम कोर्ट ने वहन किया। इसी तरह से जस्टिस एस ठाकुर और उनकी पत्नी कोलम्बो, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, सिडनी, सेंट पीत्सबर्ग,रसिया, दुबई, घूमने गए। इनकी टिकट का 36.88 लाख रुपये भी सुप्रीम कोर्ट ने दिए। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस चेलेम्श्वरम और रंजन गोगोई को विदेश घूमने के लिए 2.59 लाख रुपये दिए।