VIDEO-स्वर्ग की सच्चाई – मौत के करीब पहुंचकर, एहसास किया मौत के बाद का ये सच

0
स्वर्ग की सच्चाई
स्वर्ग की सच्चाई का दावा करने वाले डॉ. राजीव पात्री

एक डॉक्टर ने स्वर्ग की सच्चाई का दावा किया है। आपने हमेशा सुना होगा इंसान मरने के बाद स्वर्ग में या नर्क में जाता है। कई लोग ऐसा भी कहते है इंसान मरने के बाद अपने प्रियजनों से मिलता है। लेकिन ये बाते कितनी सच है कोई इसके बारे में नहीं जानता। एक डॉक्टर ने दावा किया है कि सर्जरी के दौरान उसने आउट ऑफ बॉडी एक्‍सपीरियेंस किया है।

इसे भी पढ़िए :  किसने किया इस लड़की का ये हाल? देखें वीडियो

इसे भी पढ़िए-जर्मनी के डॉक्टर्स का दावा-मौत के बाद भी है जीवन

पैंक्रिएटिक कैंसर की कुछ जटिलताओं के कारण डॉ राजीव पात्री को 2010 में क्रिसमस की शाम यूसीएलए मेडिकल सेंटर में एमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। जब उनके शरीर ने काम करना बंद कर दिया व अपना नियंत्रण खो दिया, तब डॉक्टर ने उन्हें एक कैथेटर लगा दिया। एक क्षण ऐसा आया उन्हें उनकी आत्मा के मरने का भी अनुभव हुआ। उन्होंने अपने मृत पिता से मुलाकात की। लेकिन कुछ ही घंटों मे उसकी कमर लाल और सूजी हुई हो गई और 105 डिग्री बुखार भी हो गया। वह ऑपरेटिंग रूम में वह रात भर बेहोश रहे। और उनका मानना है कि उन्ही क्षणों में उनका ‘पुनर्जन्म’ हुआ। और अपनी नई किताब में उन्होंने ‘डाईंग टू वेक अप’ में उन्हीं क्षणों ‘डिटेलस ऑफ हेवन’ का वर्णन किया है।

इसे भी पढ़िए :  ढाका के कैफे में हमले का मास्टरमाइंड बांग्लादेशी मूल का कनाडाई