मृत गोवंश से भरी गाड़ी को लोगों ने किया आग के हवाले

0
मृत गोवंश
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र में मृत गोवंश से भरी गाड़ी में आग लगाने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि गोवंश से भरी गाड़ी में मृत पशुओं को देखकर लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर हंगामा करने लगे साथ ही ट्रक को आग लगा दी।
जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की बेहद कोशिश की लेकिन जब वह शांत नहीं हुए तब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। जिसके बाद क्षेत्र मे तनाव का माहौल बन गया। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किए गये हैं। साथ ही गोवंश तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  स्कूल में जूता पहनकर नहीं आने पर बच्चे को सैंडल की माला पहनाई

अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिह ने मंगलवार को बताया कि थाना रामपुर मनिहारान के अन्तर्गत ग्राम मल्हीपुर पुलिस चौकी के पास मृत गोवंश से भरी पिकअप गाड़ी में मृत पशुओं को देखकर लोग आक्रोशित हो गए। उत्तेजित लोगों ने बीच सड़क पर हंगामा कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  घाटी में फिर से हिंसा का माहौल, 1 की मौत, 72 गिरफ्तार