अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई एक बेटी के पिता बने हैं। बच्ची का जन्म दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हुआ। 58 वर्षीय करजई की यह चौथी संतान है।
भारत में अफगानिस्तान के राजदूत शाइदा मुहम्मद अब्दाली ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई चौथी बार भारत में पिता बने हैं। बच्ची का जन्म शनिवार 11 बजे सुबह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हुआ। शनिवार को वह अपनी पत्नी और नवजात बच्ची को देखने थोड़ी देर के लिए अस्पताल पहुंचे। उसके बाद वह लंदन के लिए रवाना हो गए।’