उत्तर कोरिया ने दी अेमेरिका को तबाह करने की धमकी!

0
उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि हमारी गलती ढूंढ कर अमेरिका अपनी तबाही तेज कर रहा है। उत्‍तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बयान को अमेरिका द्वारा किया गया दुश्‍मनों वाला काम बताया है। हाल में चार बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्‍च करने के बाद सुरक्षा परिषद ने उत्‍तर कोरिया की कड़ी निंदा की थी। किंम जोंग उन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उत्‍तर कोरिया ऐसे किसी भी कदम का एक पूर्ण सैन्य शक्ति की तरह जवाब देगा। संयुक्‍त राष्‍ट्र के संवाददाताओं को उत्‍तर कोरिया के विदेश मंत्रालय की तरफ से भेजे गए संदेश में चेतावनी दी गई है। संदेश में लिखा है, उत्‍तर कोरिया द्वारा 24 अगस्‍त को एक पनडुब्‍बी से मिसाइल फायर करने में अमेरिका का गल‍ती ढूंढना केवल उसकी अपनी तबाही को तेज करेगा।

इसे भी पढ़िए :  फ्लाइट में पैसेंजर ने मुस्लिमों से की बदसलूकी, क्रू ने फ्लाइट से उतारा

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जुलाई और अगस्त में उत्तर कोरिया द्वारा चार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की थी। और इस गतिविधि को सभी बैलिस्टिक मिसाइल गतिविधियों पर लगाए गए प्रतिबंध का गंभीर उल्लंघन करार दिया था।

इसे भी पढ़िए :  पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के 90वें स्थापना दिवस पर बोले जिनपिंग - जंग के लिए रहे तैयार चीन

सभी 15 सदस्यों की मंजूरी वाले एक बयान में इस तथ्य की निंदा की गई थी कि उत्तर कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल संबंधी गतिविधियों से उसके परमाणु हथियार वितरण प्रणाली के विकास में मदद मिल रही है और तनाव बढ़ रहा है। परिषद ने इन परीक्षणों पर गंभीर चिंता भी जाहिर करते हुए कहा था कि अप्रैल से जून के बीच उत्तर कोरिया ने छह बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया तथा विश्व निकाय की ओर से ऐसे परीक्षणों और परमाणु परीक्षणों को रोकने के लिए दिए गए बयानों को नजरअंदाज किया गया। बयान में संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों से प्योंगयांग के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों को लागू करने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना करने का आग्रह भी किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  मोदी का बड़ा फ़ैसला- मांगते रहो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत, हम नहीं दिखाएंगे