एसिड अटैक सर्वाइवर रेशमा New York में करेंगी रैम्प वॉक

0
एसिड अटैक सर्वाइवर

एसिड अटैक सर्वाइवर रेशमा New York में करेंगी रैम्प वॉक करने वाली हैं। सौंदर्य ब्लॉगर रेशमा बानो ने 2014 में एसिड अटैक में अपना पूरा चेहरा और एक आंख खो दी थी। रेशमा के जीजा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया था। इसके बावजूद रेशमा ने कभी अपनी जिंदगी में हार नहीं मानी।

इसे भी पढ़िए :  रिओ ओलम्पिक में टिकट घोटाला, एक गिरफ़्तार

रेशमा ‘मेक लव नोट स्कार्स’ नाम के एक NGO की सदस्य हैं । हमले के बाद से, रेशमा मेकअप और फैशन के बारे में वीडियो बनाती है और भारत में एसिड की बेरोकटोक बिक्री के विनियमन के लिए कैंपेन करती है। और अब वह न्यूयार्क के फैशन हॉउस FTL Moda के फैशन वीक में बतौर मॉडल रैम्प पर वॉक करती नजर आएंगी।

इसे भी पढ़िए :  छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को पिलाया तेजाब

इस शो का अहम मुद्दा लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का है। वीडियो में देखे जब इस बात का रेशमा को पता चला तो उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। रेशमा के जज्बे को हमारा सलाम।

इसे भी पढ़िए :  ACID ATTACK के दोषी को सज़ा-ए-मौत बन सकती है बाकी अपराधियों के लिए सबक। देखिए COBRAPOST NEWSROOM LIVE