शिमला : 2 साल से पीते रहे लाश वाले टैंक का पानी

0
शिमला

ये सुनकर यकीनन आप भी चौंक जायेंगे कि कई घरों के लोग एक लाश वाले टैंक से पानी पी रहे थे। जी हाँ ये वाक़या है हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत शहर शिमला का, जहां कभी हिमाचल हाइकोर्ट की नींव राखी गयी थी। यहाँ जजों की एक कॉलोनी है जिसमें कॉलोनी के बीचों बीच नगर निगम का पानी का एक टैंक है। जिसमें 2 साल से एक बच्चे की लाश  पड़ी थी।

इसे भी पढ़िए :  इस ख़बर को पढ़कर आपकी आंखें नम हो जाएंगी

इसे भी पढ़िए-जर्मनी के डॉक्टर्स का दावा-मौत के बाद भी है जीवन

यहाँ 2014 में कुछ अपहरणकर्ताओं ने एक चाल साल के मासूम बच्चे को किडनैप किया था। आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन दरिंदों ने उस मासूम को 22 जून 2014 को एक भारी पत्थर से बांध कर उसे जिंदा ही इस टैंक में फेंक दिया था, और बच्चे ने टैंक में ही छटपटा कर दम तोड़ दिया था। तब से इस कॉलोनी के लोग इस लाश वाले टैंक का पानी पी रहे हैं। और इस बात की आजतक किसी को इल्म तक नहीं हुआ। आरोपियों द्वारा अपना जुर्म कबूलने पर सीआईडी की टीम ने सोमवार को उस टैंक को खाली करवाकर लाश की कुछ बची हुई हड्डियों के अवशेष बरामद किए हैं।

इसे भी पढ़िए :  सपा के रजत जयंती समारोह में शिवपाल बोले- अखिलेश खून भी मांगेंगे तो दे दूंगा