मछुआरे को मिला 670 करोड़ रूपये का बेशकीमती मोती

0
फिलीपींस

अगर आपको पता चले कि आपके बिस्तर के नीचे रखा कोई सामान जिसे आप मामूली सी चीज़ समझ रहे हो, उसकी कीमत करोड़ों में है तो यकीनन आपके होश उड़ जाएंगे। ऐसा ही कुछ हुआ है फिलीपींस के मछुआरे के साथ, जिसने समुद्र से मिले एक मोती को 10 साल तक सिर्फ ये सोचकर अपने बिस्तर के नीचे रखा कि इससे उसकी किस्मत अच्छी होगी, और इस बात की खबर नहीं थी जिसे वो एक मामूली सी चीज़ समझ रहा है वो 670 करोड़ रूपये को बेशकीमती मोती है। इस मोती की वज़न 34 किलोग्राम और लंबाई करीब 2 फीट है।

इसे भी पढ़िए :  US कांग्रेस की दौड़ में शामिल भारतीय-अमेरिकी के घर में तोड़ फोड़

फिलीपींस

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन वो पेशे से एक मछुआरा है। दस साल पहले फिलीपीन्स के पालावन आईलैंड के पास से उसे ये मोती मिला था। और उसने सोचा कि इससे उसकी किस्मत अच्छी होगी इसलिए उसने इसेअपने बिस्तर के नीचे रख दिया। यह एक बेशकीमती मोती है इसकी जानकारी उसे तब हुई जब उसने यह मोती फिलीपींस के एक टुरिस्ट ऑफिसर को दिखाया।फिलीपींस

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने कहा, एच-1बी वीजा पर प्रतिबंध नहीं

एक रिपोर्ट के मुताबिक ये दुनिया का सबसे बड़ा मोती है और इससे पहले रिकॉर्ड बनाने वाले मोती से कम से कम 5 गुना बड़ा है। फिलीपींस के अधिकारियों का मानना है कि इसको इलाके में रखने से यहाँ पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा और इसे देखने आएंगे।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के बिगड़े बोल, भारत से कहा, कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को रिहा करो