Use your ← → (arrow) keys to browse
दिल्ली: पाकिस्तान ने क्रिसमस के मौके पर भारत को एक शानदार तोहफा दिया है। पाक ने आज के दिन 200 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है। उरी हमले के बाद दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच यह एक अच्छी पहल है। जेल अधीक्षक हसन सेहतो ने बताया कि यहां मालिर जेल से रिहा किए गए 220 मछुआरों को अवैध रुप से पाकिस्तानी जल सीमा में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
मछुआरे लाहौर जाने वाली रेलगाड़ूी में सवार हुए, जहां से उन्हें वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। सेहतो ने कहा, ‘गृह मंत्रालय ने 220 मछुआरों को रिहा कर दिया, जबकि 219 अब भी हमारी हिरासत में हैं।’
Use your ← → (arrow) keys to browse