पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर ऋषि कपूर के ट्वीट पर मचा बवाल

0
ऋषि कपूर
फाइल फोटो

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इंग्लैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। अब फाइनल में उसका मुकाबला गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच एजबेस्टन में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। संभावना जताई जा रही है कि फाइनल में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा। यह कितना रोमांचक होगा यह भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों से पूछा जा सकता है।

इसे लेकर ऋषि कपूर ने ट्वीट किया है। उन्होंने टीम की जर्सी के रंग का हवाला देते हुए लिखा है कि अब भारत से हारने के लिए पाकिस्तान तैयार रहे।

पाकिस्तान और हिन्दुस्तान के फैन्स की प्रतिक्रियाओं पर ऋषि कपूर ने अगला ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने एक पाकिस्तानी फैन के ट्वीट की री-ट्वीट करते हुए कहा कि प्यार और क्रिकेट में सब जायज है, लेकिन भाषा की मर्यादा नहीं खोनी चाहिए। आप अपने देश को प्यार करते हैं, मैं अपने देश को।

इस पर पाकिस्तान हीना खान ने ट्वीट किया है कि सर इसके लिए आपको बांग्लादेश से जीतना होगा जो मुझे नहीं लगता है कि होगा।

इसे भी पढ़िए :  IND vs AUS दूसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों की बढ़त, 4 विकेट शेष

https://twitter.com/HinaBashir12/status/875032561168244736?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fcricket%2Frishi-kapoor-tweets-about-india-vs-pakistan-match-1712447

दिनेश चौधरी ने लिखा कि यह ट्वीट ऋषि कपूर का मास्टर स्टॉक है। गुड वन सर

ऐेसे में अब सबको भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार है। माना ये जा रहा है कि जो टीम दबाव झेल पाएगी मैच पर कब्जा उसी का होगा। आईसीसी विश्व कप और टी20 को छोड़ दें तो पाकिस्तान का इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बराबरी का हो गया है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों ही टीमें कुल 4 बार भिड़ी हैं, जिनमें से दो बार पाकिस्तान को जीत मिली है और दो ही बार भारत ने उसको हराया है। सबसे पहले साल 2004 की चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेल गए मैच में पाक ने टीम इंडिया को तीन विकेट से हराया था। इसके बाद साल 2009 में पाकिस्तान ने भारत को सेंचुरियन में खेले गए मैच में 54 रन से हराया था। हालांकि टीम इंडिया ने साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में और फिर इस बार के टूर्नामेंट में हाल ही में 4 जून को पाक को हराया है। मतलब चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों के बीच जीत-हार का रिकॉर्ड 2-2 है।

इसे भी पढ़िए :  सईद, लखवी और मसूद की जगह सलमान खान, महेश भट्ट और करन जौहर ने ले ली है: सलीम खान