‘अयोध्या में रामलीला, वृंदावन में रासलीला जैसी पहल से यूपी में रामराज्य ला रहे हैं सीएम’

0
योगी
file photo

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में धार्मिक मामलों के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बयान देते हुए कहा है कि यूपी राम राज्य की तरफ कदम उठा चुका है। इनका ऐसा कहना इसलिए है क्योंकि अयोध्या में नित्य रामलीला, वृंदावन में रासलीला और गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण हो चुका है। जो इस बात का संकेत है कि ‘राम राज्य’ की स्थापना का प्रयास शुरू हो चुका है।

 

इसे भी पढ़िए :  सेकुलर होने का नाटक कर रहे हैं मुलायम सिंह: मायावती

 

वरिष्ठ बीजेपी नेता इकोनॉमिक्स टाइम्स से कहा योगी आदित्य नाथ सरकार पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार की तरह तुष्टिकरण की राजनीति नहीं कर रही है। मंत्री ने दावा किया कि योगी आदित्य नाथ ‘जनहित’ में काम कर रही है। लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव सरकार ने गाजियाबाद में केवल हज यात्रियों के लिए हज हाउस बनवाया था लेकिन बीजेपी सरकार ने मानसरोवर यात्रा, चार धाम यात्रा या सिंधू यात्रा के लिए 50 करोड़ रुपये में कैलाश मानसरोवर भवन बनवाया।

इसे भी पढ़िए :  टूटने की कगार पर समाजवादी पार्टी, शिवपाल ने अखिलेश को दी 5 जुलाई तक की मोहलत, नहीं तो...

 

 

चौधरी मथुरा की छाता विधान सभा से विधायक हैं। चौधरी ने कहा कि अयोध्या में रामलीला, वृंदावन में रासलीला और चित्रकूट में नियमित भजन-कीर्तन से “अपने आप समझ में आ जाता है कि ये जितने भी कदम बढ़ रहे हैं, ये सब राम राज्य की स्थापना की तरफ ही बढ़ रहे हैं।” चौधरी ने कहा कि मदरसों में केवल नमाज पढ़ना नहीं सिखाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के खिलाफ रेप मामले में फैसले से पहले पंजाब और हरियाणा में हाई अलर्ट

 

 

मंत्री ने अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि हमने अल्पसंख्यक कल्याण केलिए 550 करोड़ रुपये दिए हैं, 550 मदरसे हैं, सबके लिए एक-एक करोड़। मंत्री ने कहा कि “जो आदमी पढ़ने आया है वो बस नमाज पढ़ना सीख ले, ये कोई मदरसा की खूबी थोड़ी है।” मंत्री ने कहा कि मदरसे में छात्रों को तकनीकी शिक्षा भी देनी चाहिए।