डीजे बॉबी देओल के गानों से पक गए लोग, टिकट के पैसे मांगे वापस

0
बॉबी देओल

वैसे तो बॉबी देओल अपनी फिल्मों के जरिये कई फैंस के दिल जीत चुके हैं, लेकिन पिछले दिनों धर्मेंद्र के छोटे लाडले ने अपने करियर के साथ कुछ ऐसा किया जो उनके फैंस के दिलों को बिलकुल नहीं भाया। दरअसल बोबी देओल कुछ समय पहले एक प्रोफेशनल डीजे बनने की तैयारी में लग गए। जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह भी था और उन्होंने दिल्ली के हाई-एंड क्लब में अपना एक कार्यक्रम भी किया जिसकी सारी टिकिट एडवांस में ही बिक गयी। लेकिन वो अपने इस नए अंदाज़ से अपने फैंस को खुश नहीं कर पाये।

इसे भी पढ़िए :  एकबार फिर ‘खलनायक’ बनेंगे संजय दत्त

बॉबी के इस नए अवतार के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित थे, और उनकी इस नयी शुरुआत का उनके फैंस ने दिल से स्वागत भी किया। लेकिन शायद उनकी परफॉर्मेंस से उनके फैंस उतना खुश नहीं हुए जितनी उन्होने उम्मीद की थी। वो पूरे कार्यक्रम के दौरान अपनी सन 1997 में आयी फिल्म ‘गुप्त’ के गाने ही चलते रहे जिससे आडियन्स इतना बोर हो गयी कि उनकी सब्र का बांध आखिरकार टूट गया और लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं वहाँ सब अपने टिकिट के पैसे वापस मांगने लगे। खबर है कि एक इवेंट के टिकिट की कीमत 2500 से 4000 रूपये तक थी।

इसे भी पढ़िए :  वोडाफोन के नेटवर्क से तंग आकर बिग बी ने किया ट्वीट, जियो ने ऐसे मारा मौके पे चौका