नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार(25 अगस्त) को विश्वास जताया कि पिछले 48 दिन से अशांति के हालात झेल रहे कश्मीर में जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाली ताकतों से कड़ाई से निपटा जाएगा।
नकवी ने किसी देश का नाम लिए बिना कहा कि कश्मीर में जल्द हालात सामान्य हो जाएंगे। मोदी सरकार देश को आश्वस्त करती है कि कोई दूसरा देश और ताकतें भारत को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगी। ऐसी ताकतों से कड़ाई से निपटा जाएगा।
अल्पसंख्यक युवकों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि कुछ शांति-विरोधी ताकतें जम्मू कश्मीर में बनाए जा रहे विकास के माहौल को नहीं पचा पा रहीं और स्थानीय युवाओं के विकास में अवरोध उत्पन्न कर रहीं हैं।
उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने युवाओं को बेहतर माहौल और अवसर प्रदान किए हैं। आतंकवाद की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि आईएसआईएस या अल-कायदा जैसे संगठन भारत में अपनी जड़ें नहीं जमा सके, जिसके लिए हमारे सामाजिक मूल्यों को श्रेय जाता है। हालांकि नकवी ने युवाओं से आतंकी गतिविधियों में शामिल बुरी ताकतों के प्रति चौकन्ना रहने को कहा।
नकवी ने दावा किया कि सरकारी नौकरियों में अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व 2012 से 2013 के बीच संप्रग-2 सरकार के दौरान 6.91 प्रतिशत से राजग सरकार के दौरान 2014-15 में 8.70 प्रतिशत पहुंच गया।