जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद का ‘जहरीला’ कबूलनामा- ‘कश्मीर में लश्कर ने भड़काई थी हिंसा’

0

नई दिल्ली: जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद ने कश्मीर हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उसने यह कबूल किया है कि कश्मीर हिंसा में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है। पीओके के फैसलाबाद में आतंकी हाफिज सईद ने माना कि कश्मीर हिंसा एक लश्कर कमांडर की अगुवाई में चल रही थी। हमेशा खुद को लश्कर-ए-तैयबा से अलग बताने वाले हाफिज ने 26/11 हमलों के बाद पहली बार आतंकी संगठन के बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ कहा है।
पाकिस्तान के फैसलाबाद में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हाफिज ने कहा कि अमीर नाम के एक शख्स ने कश्मीर हिंसा की अगुवाई की थी। कश्मीर में लश्कर का अमीर सक्रिय है और बुरहान वानी के जनाजे की अगुवाई लश्कर कमांडर कर रहा था। उसने यह भी कहा कि बुरहान के जनाजे में लश्कर के आतंकी थे।

इसे भी पढ़िए :  ‘पर्सनल लॉ बोर्ड का रुख गुमराह करने वाला, तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट दे दखल’

कई देशों में लश्कर-ए-तैयबा पर पाबंदी होने की वजह से और 2008 में मुंबई हमलों के बाद से हाफिज सईद लश्कर से अपने और अपने संगठन जमात-उद-दावा का संबंध नकारता रहा है लेकिन इस बार उसने खुलकर लश्कर के बारे में चर्चा की है। अमेरिका ने हाफिज सईद के ऊपर 50 करोड़ रुपये का इनाम रखा है। हाफिज मुंबई के 26/11 हमले का मुख्य आरोपी भी है।

इसे भी पढ़िए :  सोनिया गांधी ने कांग्रेस सांसदों को किया डिनर पर इंवाइट, आधे से ज्यादा सांसद नहीं पहुंचे टाइम पर