कश्मीर पर इस्लामिक सहयोग संगठन के रूख का मुद्दा मिस्र के सामने उठाएगा भारत

0

 

दिल्ली:

भारत कश्मीर मुद्दे पर इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के रूख का मुद्दा इस समूह के अहम सदस्य मिस्र के सामने उठाएगा । भारत मिस्र के सामने यह मुद्दा उस वक्त उठाएगा जब एक सितंबर को मिस्र के राष्ट्रपति फतह अल-सिसी भारत की यात्रा पर आएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे ।

इसे भी पढ़िए :  EC ने VVPAT मशीनों के लिए सरकार से मांगा फंड, कहा-'वरना समय पर नहीं हो पाएंगे 2019 के चुनाव'

विदेश मंत्रालय में सचिव :आर्थिक संबंध: अमर सिन्हा ने जोर देकर कहा कि ओआईसी के कुछ सदस्य निजी तौर पर भारत से जो कुछ कहते हैं और ओआईसी के मंच पर जो कुछ कहते हैं, उसमें बड़ा ‘‘फर्क’’ है और भारत चाहेगा कि वे अपना रूख सार्वजनिक करें ।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर में लड़कियों को ऐसे मजबूत बना रही भारतीय सेना

सिसी की यात्रा के दौरान आतंकवाद और गहरे आर्थिक संबंधों जैसे अहम मुद्दों पर गहन चर्चा होगी । सिसी के साथ एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा जिसमें मंत्री, अधिकारी और कारोबारी शामिल होंगे ।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में इस कार्रवाई से बौखलाया पाक मीडिया, अब कर रहा ऐसी हरकत

सिन्हा ने कहा कि आतंकवाद से मुकाबले में सहयोग उत्तर अफ्रीका के साथ भारत के संबंधों का एक अहम हिस्सा रहा है और इस बार भी यह अहम मुद्दा होगा ।