बिहार में बाढ़ का तांडव जारी, 14 और लोगों की मौत, 32.51 लाख आबादी प्रभावित

0

 

दिल्ली

बिहार में गंगा सहित अन्य नदियों में हाल में आयी बाढ से पिछले 24 घंटे के दौरान 14 और लोगों की मौत होने के साथ 32.51 लाख आबादी प्रभावित हुई है।

बिहार आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाल में आयी बाढ से पिछले 24 घंटे के दौरान 14 और लोगों की मौत के साथ इससे मरने वालों की संख्या अब 51 हो गयी है।

पिछले 24 घंटे के दौरान बाढ से बेगूसराय 7, लखीसराय एवं समस्तीपुर जिला में दो-दो और भोजपुर, खगडिया एवं पटना जिला में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।

इसे भी पढ़िए :  इस IAS अफसर पर लगा अहम दस्तावेज लीक करने का आरोप, गिरफ्तार

हाल में आयी बाढ से कुल 51 लोगों की मौत हो गयी है जिनमें भोजपुर जिला में 13, समस्तीपुर में 8, वैशाली एवं बेगूसराय में सात-सात, सारण में 5, लखीसराय एवं खगडिया में तीन-तीन, भागलपुर में 2 और पटना, बक्सर एवं मुंगेर जिला में एक.एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

बिहार में इन दिनों गंगा नदी के बढ़े हुए जल स्तर एवं तेज जल प्रवाह के कारण इस नदी के किनारे अवस्थित जिलों यथा बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, सारण, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर एवं कटिहार जिलों में कमोबेस बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। पटना, वैशाली, भोजपुर एवं सारण जिला के दियारा क्षेत्र :नदी किनारे वाले इलाके: बाढ़ से अधिक प्रभावित हैं।

इसे भी पढ़िए :  धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद जदयू ने इकबाल हुसैन को पार्टी से निकाला

इन 12 जिलों की 32.51 लाख आबादी बाढ से प्रभावित है जिनमें से 4.16 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है तथा इनमें 2.05 लाख लोग सरकार द्वारा चलाए जा रहे 518 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  तार तार हुआ रिश्ता, रात में सोती हुई बेटी के साथ पिता ने किया दुष्कर्म

बिहार में फिर से आई बाढ़ से प्रभावित जिलों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रभावित लोगों को दियारा क्षेत्र से सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में लाया जा रहा है, जहां उनके लिए पका हुआ भोजन, पीने का पानी, महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वास्थ्य जांच, जरूरी दवाएं, साफ-सफाई एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।