पिछले एक हफ्ते से समाजवादी पार्टी में जारी घमासान के बीच अखिलेश के चाचा और सपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव बुधवार को दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचकर शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश को बहकावे में नहीं आना चाहिए और अपने पिता का सम्मान करना चाहिए।
अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने पिता मुलायम सिंह का सम्मान करना चाहिए और उनकी बातें माननी चाहिए। अखिलेश यादव को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए। शिवपाल ने कहा कि आखिर उन्होंने ही उनको मुख्यमंत्री बनाया है। परिवार और पार्टी में जारि विवाद पर शिवपाल ने कहा कि परिवार एक है पार्टी है।
शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव अगर उन्हें 3 नवंबर से होने वाले कैंपेन में मंच पर बुलाएंगे तो जरुर जाएंगे। तांत्रिकों की शरण लेने के बारे में शिवपाल यादव का कहना है कि हम लोग इन सब चीजों में विश्वास नहीं करते हैं जो आरोप लगा रहे हैं वही लोग ऐसा करते होंगे।