नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो नेटवर्क सुरक्षा इकाई में तैनात सीआईएसफ के एक जवान ने शुक्रवार(26 अगस्त) को मेट्रो स्टेशन के अंदर अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
अधिकारियों ने बताया कि घटना के बारे में सूचना सुबह करीब सात बजकर 40 मिनट पर उस समय मिली, जब फरीदाबाद के वायलेट लाइन पर मेवाला महाराजपुर मेट्रो स्टेशन पर 30 वर्षीय कांस्टेबल अल्पेश राठौड़ खून से लथपथ पड़े हुए मिले। उन्होंने खुद को गोली मारकर कथित तौर आत्महत्या कर ली थी।
एक अधिकारी ने बताया कि राठौड़ द्वारा इतना बड़ा कदम उठाए जाने के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। उसने आत्महत्या के लिए अपनी सर्विस पिस्तौल का इस्तेमाल किया था। उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि घटना के पीछे का कारण पारिवारिक विवाद हो सकता है।
गुजरात के निवासी राठौड़ ने अक्तूबर 2014 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की मेट्रो सुरक्षा इकाई में शामिल हुए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक वर्षीय बेटी है।