बिग बॉस 10 में सलमान खान का नया अवतार, बने एस्ट्रोनॉट

0
bigg boss 10

कलर्स के चर्चित शो बिग बॉस 10 का प्रोमो जारी कर दिया गया है। इस बार भी शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे। प्रोमो में सलमान एक अन्तरिक्ष यात्री के अवतार में हैं। रिर्पोट्स के अनुसार सूट को सलमान के पसंदीदा डिज़ाईनर एशले रिबेलो ने डिज़ाईन किया है। प्रोमो से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि कंटेस्टेंट इस बार अन्तरिक्ष पर आधारित थीम वाले घर में रहेंगे। कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक ने खुद प्रोमो को ‘जल्द आ रहा है… सुल्तान सलमान खान के साथ बिग बॉस’ के साथ ट्वीटर पर शेयर किया।

इस बार शो की खास बात है कि मशहूर हस्तियों के साथ आम लोग भी इसका हिस्सा होंगे। इस शो ने लोगों के दिल में खास जगह बनाई है। पूरा साल फैंस बेसब्री से इसका इंतज़ार करते हैं। इस सीजन को ‘बिग बॉस सीजन टेन- विथ कॉमन वुमन एंड मैन’ टैगलाइन के साथ प्रचारित किया जाएगा। लोनावा में एक नयी थीम के साथ बिग बॉस का पूरा सेट बनाया जाएगा। अभिनेता रितेश देशमुख ने भी ट्वीट करके बिग बॉस की टीम और कलर्स चैनल को बधाई दी।

फिलहाल सलमान लद्दाख में शूट होने वाली अपनी फिल्म ‘टयूबलाईट’ में व्यस्त हैं जहां वो चाईनीज़ एक्ट्रेस ज़ू ज़ू के अपोज़िट होंगे फिल्म इंडो-चाईनीज़ प्रेम कहानी पर आधारित होगी। फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  नूतन के जन्मदिन पर विशेष : जब सीमाएं तोड़ कर उड़ा मन का एक पागल पंछी