सनी लियोनी की बाहों में इसे देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

0

इस बात में कोई शक नहीं है कि सनी लियोनी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इन दिनो सनी लियोनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है और लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस वीडियो में सनी की गोद में उनकी छोटी सी फैन के साथ है।
जो सनी की गोद से उतरने पर राजी ही नहीं हो रही है। बच्ची को सनी की गोद से लेने के लिए बच्ची के पेरेंटस ने कई बार कोशिश की लेकिन वो उनकी गोद से उतर ही नहीं रही। इस बच्ची से सनी लियोनी की मुलाकात सेट पर हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की बॉयफ्रेंड के साथ लिपलॉक वाली तस्वीर हुई वायरल

सनी ने इस वीडियो को खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और साथ ही कैप्शन लिखा, ‘She didn’t want to leave me….so adorable’

She didn’t want to leave me….so adorable.

A video posted by Sunny Leone (@sunnyleone) on

इतना ही नहीं, सनी अपनी इस छोटी सी नन्हीं फैन  के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए दोबारा मिली और दोनो ने साथ में सेल्फी भी क्लिक की।

She’s back!! Diva in training!! First selfies!! Haha

A video posted by Sunny Leone (@sunnyleone) on

इसे भी पढ़िए :  अब न्यूयॉर्क में सनी लियोनी को देख उड़ेंगे लोगों के होश