उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसके लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने खूब बसीने बहाने का मूड बना लिया है। राहुल गांधी हर हाल में यूपी की गद्दी कांग्रेस की झोली में डालने की कोशिश में लगे हैं। यही वजह है कि अगले महीने राहुल एक महीने के लिए यूपी में ही डेरा जमाएंगे।
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक राहुल गांधी अगले महीने पूरे 30 दिन उत्तर-प्रदेश में ही रहेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार अगले 10 दिन के भीतर वो यूपी के साउथ- ईस्ट हिस्से देवरिया से रोड शो शुरू करने जा रहे हैं। राज्य में करीब छह महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं और वोटरों तक पहुंचने के लिए यह रणनीति अपनाई बताई जा रही है।
यूपी में कांग्रेस ने करीब तीन दशक पहले सत्ता संभाली थी। अबकी बार पार्टी ने अपना चेहरा दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को बनाया है। पिछले महीने ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का यूपी में एक रोड शो के दौरान अचानक तबीयत खराब होने के चलते दौरा बीच में ही रद्द हो गया था। सोनिया गांधी तब वाराणसी में रोड शो कर रही थीं।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि राहुल गांधी टूर करेंगे या फिर यात्रा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के वाराणसी रोड शो के बाद कांग्रेस का यह दूसरा बड़ा रोड शो होगा जिसमें कांग्रेस के उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी नेता मौजूद रहेंगे।