‘केंद्र की तरफ से वादे पूरा नहीं करने के कारण कश्मीर में अशांति है’

0
शरद पवार
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। कश्मीर में जारी अशांति के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने रविवार(28 अगस्त) को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उनसे सरकार द्वारा वादे को ‘‘पूरा नहीं करने’’ के बारे में बताया था।

इसे भी पढ़िए :  एम.जे. अकबर ने क्यों कहा कि पाकिस्तान कर रहा खुदकुशी? देखें वीडियो

पवार ने संवाददाताओं से कहा कि ‘‘कश्मीरी नाराज हैं, क्योंकि केंद्र सरकार ने उनसे किए वादों को पूरा नहीं किया। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मुझे बताया था कि सरकार ने वादे पूरा नहीं किए।

इसे भी पढ़िए :  कालाधन : आयकर विभाग के लिए ये राह नहीं आसां, सॉल्व करने होंगे 40 लाख केस

पवार ने कहा कि केंद्र सरकार को हिंसाग्रस्त इस राज्य में लोगों का सहयोग करना चाहिए। मालूम हो कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी बुरहान वानी के आठ जुलाई को मारे जाने के बाद से कश्मीर घाटी में अशांति चल रही है।

इसे भी पढ़िए :  भूतों से बात करने वाले की रहस्यमयी मौत