नई दिल्ली। कश्मीर में जारी अशांति के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने रविवार(28 अगस्त) को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उनसे सरकार द्वारा वादे को ‘‘पूरा नहीं करने’’ के बारे में बताया था।
पवार ने संवाददाताओं से कहा कि ‘‘कश्मीरी नाराज हैं, क्योंकि केंद्र सरकार ने उनसे किए वादों को पूरा नहीं किया। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मुझे बताया था कि सरकार ने वादे पूरा नहीं किए।
पवार ने कहा कि केंद्र सरकार को हिंसाग्रस्त इस राज्य में लोगों का सहयोग करना चाहिए। मालूम हो कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी बुरहान वानी के आठ जुलाई को मारे जाने के बाद से कश्मीर घाटी में अशांति चल रही है।