हाल हीं में रीलीज़ हुई शॉट फ़िल्म ‘कृति’ जहां एक तरफ़ लोगों द्वारा काफ़ी पसंद की गई वहीं दूसरी तरफ़ अब विवादों में घिर गई है । दरअसल नेपाली फ़िल्मकार अनिल नेउपाने ने दावा किया है कि ये फिल्म उनकी शॉर्ट फिल्म ‘बॉब’ की नकल है, जिसे शिरीष कुंदर ने चुराया है। मनोज बाजपेयी, राधिका आप्टे और नेहा शर्मा अभिनीत शार्ट फिल्म ‘कृति’ को आरोप के बाद यूट्यूब ने हटा दिया है। निर्देशक शिरीष कुंदर ने पिछले हफ्ते ही इस फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज किया था। अनिल ने आरोप लगाया है कि फ़िल्म ‘कृति’ की कहानी उनकी शॉर्ट फिल्म ‘बॉब’ की कॉपी है। ये फिल्म अनिल ने 2015 में बनाई थी। अनिल नेउपाने ने सोशल मीडिया पर अपना फ़िल्म का पोस्टर भी शेयर किया है , जो कृति से मेल खा रहा है। वहीं, मामले के तूल पकड़ते ही शिरीष ने नेपाली फ़िल्मकार अनिल नेउपाने को कानूनी नोटिस भेजकर मांग की है कि वह उनसे माफी मांगे। शिरीष ने आरोप लगाया है कि शायद नेउपाने के हाथ ‘कृति’ की स्क्रिप्ट लगी जो उन्होंने ‘कुछ लोगों’ से शेयर थी।