इस गांव में 6 साल से सो रहे हैं लोग – आश्चर्यजनक लेकिन सत्य

0
6 साल

ये जानकर आपको शायद आश्चर्य होगा लेकिन दुनिया में एक गांव ऐसा भी है जहां के लोग पिछले 6 साल से सो रहे हैं।कुम्भकरण की नींद के बारे में तो सब ने सुना होगा लेकिन इस गांव में सोने के मामले में कुम्भकरण भी फेल है। जी हां ये दुनिया का ऐसा देश है जहां लोग सालों तक सोते हुए पाए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  देखिए भारत की पहली 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक बस, जाने क्या है खास

दरअसल कज़ाकिस्तान में एक गांव है जिसमें पहुंचते ही अचानक नींद का एहसास होने लगता है। और अगर नींद आ जाए तो यह कुछ घंटों की नहीं बल्कि कई सालों तक नहीं टूटती। आपको बता दें लगभग 6 साल से इस गांव में यह घटना हो रही है। आज से लगभग 6 साल पहले इस गांव के लोग अचानक सोने लगे। जिसे जहां जगह मिली वो वहीं सो गया और यह नींद आज तक बनी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  ख़ाकी वर्दी का सच - पढ़िए ये पूरी खबर

लगभग 810 लोगों की जनसंख्या वाले इस देश में करीब 200 लोग इस नींद का शिकार हैं। और यहां की सबसे बड़ी चिंता यह है कि इस नींद का सबसे ज्यादा शिकार हैं वहां के बच्चे है। हांलाकि इस रहस्यमई घटना को देख कर वहां की सरकार ने लोगों को वहां से चले जाने की अपील की है।

इसे भी पढ़िए :  रजत जयंती: मुलायम बोले- हम सिर्फ सरकार बनाने के लिए एक नहीं, मिलकर सांप्रदायिक ताकतों को रोकेंगे बाहर