केजरीवाल ने जैन मुनि तरुण सागर से मांगी माफी, पढ़ें क्या है पूरा मामला ?

0
सर्जिकल स्ट्राइक

हरियाणा विधान सभा सत्र की शुरुआत में जैन धर्म गुरु तरुण सागर के कटु प्रवचनों पर आप पार्टी सहयोगी संगीतकर विशाल ददलानी के ट्वीट से मचा घमासान फिलहाल रुकता नज़र नहीं आ रहा। ददलानी के ट्वीट से पूरे जैन समाज में उबाल मच गया है।

हालांकि विशाल लोगों की धार्मिक विश्वास को ठेस पहुँचने के लिए माफी भी मांगी है। लेकिन जैन समाज पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। लोगों ने केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर विशाल ददलानी की गिरफ्तारी की मांग की है।

चातुर्मास समिति ने रविवार को चंडीगढ़ दिगंबर जैन सोसाइटी के अंतरगर्त ददलानी और पुनेवाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और दोनों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धारणा दिया। गुस्साये लोगों ने इन दोनों नेताओ के पुतले तक फूंके। उम्मीद है कि जल्दी ही जैन समाज का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी से मुलाकात कर आरोपियों को गिरफ्तार कराने में मदद की मांग करेगा।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल का दावा कालाधन बाहर लाए तो लगाऊंगा मोदी के समर्थन में नारे

खबर है कि विशाल ददलानी की टिप्पणी के बाद जब आम आदमी पार्टी पर सवाल उठने लगे तो डैमेज कंट्रोल शुरू हुआ जिसके लिए पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जैन मुनि से खुद फोन कर माफी मांगी। केजरीवाल, दिल्ली सरकार के मंत्री सतेन्द्र जैन और हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने विशाल ददलानी की टिप्पणी पर कडा विरोधा जताते हुए ट्वीट किया।

 

बीजेपी संवाद प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य धनराज बंसल द्वारा आप नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर गुडग़ांव के पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है।

इस बीच जैन मुनि बड़प्पन दिखते हुए कहा विशाल द्वारा जैन समुदाय के बारे में की गयी टिप्पणी से लगता है कि उन्हें जैन धर्म के बारे में और हमारे विश्वास के बारे में कुछ भी नहीं पता। उन्होने कहा,’ माफी मांगने या माफ करने का प्रश्न ही नहीं है। मैं तो उनसे नाराज ही नहीं हूं।’

 

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: 4 घंटेे बैंक की लाइन में खड़े शख्स के साथ ये क्या हुआ, बैंक ने सिर पर रख दिया 15 किलो वजन