हरियाणा विधान सभा सत्र की शुरुआत में जैन धर्म गुरु तरुण सागर के कटु प्रवचनों पर आप पार्टी सहयोगी संगीतकर विशाल ददलानी के ट्वीट से मचा घमासान फिलहाल रुकता नज़र नहीं आ रहा। ददलानी के ट्वीट से पूरे जैन समाज में उबाल मच गया है।
हालांकि विशाल लोगों की धार्मिक विश्वास को ठेस पहुँचने के लिए माफी भी मांगी है। लेकिन जैन समाज पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। लोगों ने केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर विशाल ददलानी की गिरफ्तारी की मांग की है।
I apologise if I’ve upset Jain feelings. The intent was to ridicule the merger of religion & governance, and not any religion in particular.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) August 27, 2016
चातुर्मास समिति ने रविवार को चंडीगढ़ दिगंबर जैन सोसाइटी के अंतरगर्त ददलानी और पुनेवाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और दोनों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धारणा दिया। गुस्साये लोगों ने इन दोनों नेताओ के पुतले तक फूंके। उम्मीद है कि जल्दी ही जैन समाज का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी से मुलाकात कर आरोपियों को गिरफ्तार कराने में मदद की मांग करेगा।
खबर है कि विशाल ददलानी की टिप्पणी के बाद जब आम आदमी पार्टी पर सवाल उठने लगे तो डैमेज कंट्रोल शुरू हुआ जिसके लिए पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जैन मुनि से खुद फोन कर माफी मांगी। केजरीवाल, दिल्ली सरकार के मंत्री सतेन्द्र जैन और हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने विशाल ददलानी की टिप्पणी पर कडा विरोधा जताते हुए ट्वीट किया।
Tarun Sagar ji Maharaj is a very reverred saint, not just for jains but everyone. Those showing disrespect is unfortunate and shud stop
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 27, 2016
I apologise for hurting feelings of Jain community by my friend @VishalDadlani. I seek kshama from Muni Shri Tarun Sagar ji Maharaj.
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) August 27, 2016
आम आदमी पार्टी व काग्रेस पार्टी के नेताओं की तरूण सागर जी महाराज पर ओच्छी टिप्पणी की हम घोर निन्दा करते है. इस से जैन समाज बहुत आहत हुआ हैं.
— Dr. Anil Jain (@aniljaindr) August 28, 2016
बीजेपी संवाद प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य धनराज बंसल द्वारा आप नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर गुडग़ांव के पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है।
Copy of complaint given 2 @gurgaonpolice of derogatory comments on SaintTarun Sagar Ji @indiantweeter @TajinderBagga pic.twitter.com/LoPsvZtyX6
— Dhan Raj Bansal (@bansal_dhanraj) August 28, 2016
इस बीच जैन मुनि बड़प्पन दिखते हुए कहा विशाल द्वारा जैन समुदाय के बारे में की गयी टिप्पणी से लगता है कि उन्हें जैन धर्म के बारे में और हमारे विश्वास के बारे में कुछ भी नहीं पता। उन्होने कहा,’ माफी मांगने या माफ करने का प्रश्न ही नहीं है। मैं तो उनसे नाराज ही नहीं हूं।’
I don’t think he knows anything about Jainism or our beliefs: Jain Muni Tarun Sagar on Vishal Dadlani pic.twitter.com/pv1el1wY2W
— ANI (@ANI_news) August 29, 2016