क्या अगला चुनाव पाकिस्तान में लड़ेंगे मोदी?: कांग्रेस

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ (कथित रूप से) ‘राजनीति करने’ को लेकर रविवार(25 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और कहा कि वह पाकिस्तान को ऐसे पाठ पड़ा रहे हैं कि मानो भारत के लोगों की नाराजगी को समझने के बजाय वह उस देश में चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  तालिबान-ISI के बीच कुलभूषण जाधव को लेकर हुई थी करोड़ों की डील, ज़रूर पढ़ें यह खबर

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री ने अचानक पाकिस्तान के लोगों को उसकी नयी विकास अनिवार्यताओं पर भाषण देना शुरू कर दिया है। ऐसा जान पड़ता है कि लोगों के बीच जो गुस्सा है, उसकी गहराई को समझने के बजाय नरेंद्र मोदी पाकिस्तान में अगला चुनाव लड़ने जा रहे हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में भारतीय सूफियों को समझा गया रॉ का जासूस, इसिलिए किया गया गिरफ़्तार

तिवारी कहा कि उन्होंने(मोदी) कुपोषण और गरीबी एवं बेरोजगारी जैसे अन्य विकास सूचकांकों की बात कर लक्ष्य बदलने का प्रयास किया है। मानो इन लड़ाइयों को बहुत पहले ही भारत जीत चुका है।

इसे भी पढ़िए :  हाफिज सईद को संरक्षण देने पर घर में ही घिरे नवाज शरीफ, पार्टी सांसद ने पूछे सवाल

मालूम हो कि शुक्रवार को कोझिकोड़ में एक जनसभा में मोदी ने पाकिस्तान को गरीबी एवं बेरोजगारी के खिलाफ जंग छेडने की चुनौती दी थी।