उत्तर प्रदेश में ‘नन्हीं जलपरी’ के नाम से मशहूर तैराक श्रद्धा शुक्ला कानपुर से वाराणसी के बीच 550 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए गंगा को साफ रखने का संदेश देगी। राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन अपनी यात्रा शुरू करने वाली श्रद्धा 10 वें दिन वाराणसी पहुंचना चाहती है और इसके लिए श्रद्धा प्रतिदिन करीब सात घंटे तैराकी करेगी। 11 साल की श्रद्धा ने पूजा-अर्चना और मंत्रों के उच्चारण के बीच अपनी यात्रा शुरू की और वो इलाहाबाद के रास्ते 550 किलोमीटर की दूरी करते हुए वाराणसी जाएगी। श्रद्धा के पिता ललित शुक्ला ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि पहले दिन वो कानपुर से उन्नाव तक करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
उनके पिता का कहना है कि श्रद्धा इस मुकाम को हासिल करने वाली देश की पहली और सबसे छोटी लड़की बन जाएगी। इससे पहले साल 2014 में भी श्रद्धा ने कानपुर से इलाहाबाद तक 282 किलोमीटर की दूरी तैरकर तय की थी। वहीं श्रद्धा का कहना है कि वो बहुत उत्सुक है और पिछले प्रदर्शन से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है इस मिशन में श्रद्धा की सुरक्षा के लिए उसके साथ पिता ललित शुक्ला 6 गोताखोर, एक डॉक्टर और कुछ अन्य लोग श्रद्धा के साथ चलेंगे। इस मिशन के दौरान वह छह जगहों पर रुकेगी।